बच्चे हुए मोटा तो लगेगा जुर्माना
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
अमेरिका के पयूर्टोे रिको में अब बच्चों में मोटापा रोकने के लिए एक अनोखा कानून बनाया गया है। इसके तहत अब मोटे बच्चों के अभिभावकों पर जुर्माना लगाया जाएगा। बच्चों के मोटा होने पर पहले 500 ओर फिर 800 का जुर्माना लगाया जाएगा।
जिस प्रकार से बच्चों में मोटापा बढ़ा है उससे प्रशासन काफी परेशान है और किसी भी प्रकार इसे रोकना चाहता है। हाल के दिनों में मोटापे से कई प्रकार की बीमारियों का भी खतरा बढ़ा है। मोटापा रोकने के लिए बच्चों को खेलों की ओर प्रोत्साहित किया जा रहा है। वहीं जंक पूâड पर भी रोक लगाने के प्रयास हैं।