July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

चीटियां भी बनाती हैं शौचालय!

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

क्या आपको पता है कि चींटियों का भी अपना एक शौचालय होता है वो इसके लिए बाहर नहीं जाती हैं बल्कि घोंसले के एक कोने में उनका शौचालय बना होता है। जर्मनी की यूनिर्विसटी ऑफ रेजेनबर्ग के एक शोधकर्ता ने बताया कि चीटियों के लिए भी स्वच्छता और शौचालय एक बड़ा मुद्दा है, जो हमारे समुदायों में है। चीटियों के दैनिक नित्यकर्म व्यवहार के अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने उनके घोंसले पर पाए गए भूरे रंग के पदार्थों की जांच की और पता लगाया कि क्या वह चीटियों का मल है? शोधकर्ताओं ने अध्ययन के लिए सपेâद रंग के प्लास्टर घोंसले में रहने वाली चीटियों को लाल और नीले रंग में रंगा खाना खिलाया और घोंसले का निरीक्षण किया था।

Related Posts