June 24, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

नर को खा जाती है ये मादा मकड़ी, जानते हैं क्यों

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

ये दुनिया बड़ी अजब-गजब है। वेस्टर्न ब्लैक विडो नामक मकड़े के लिए मादा के साथ सेक्स संबंध बनाना जीवन और मरण का खेल होता है। मादा मकड़ी सेक्स संबंध बनाने के दौरान भूखी होने पर साथी को ही खा लेती है। लेकिन प्रकृति ने नर मकड़े को ऐसे खतरे और अकाल मौत से बचाने के लिए प्रकृति ने खास पहचान के लक्षण भी दिया है। नर सुगंध से पता लगा लेता है कि मादा भूखी है या नहा। मादा की त्वचा से निकले रसायन पेरोमोन्स की सुगंध के आधार पर नर कीड़े को मादा के भूख का अंदाजा हो जाता है। शायद यही वजह है कि नर कीड़े शिकार होने से बच जाते हैं। हालाँकि तथ्य यह भी है कि वेस्टर्न ब्लैक विडो प्रजाति की मादा मकड़ी केवल २ फीसदी मौकों पर ही अपने सेक्स पार्टनर का शिकार करती है।

Related Posts