भारत को ‘डरपोक चमगादड़’ बता ऑस्ट्रेलियाई मीडिया फिर हुई नंगा
कोलकाता टाइम्स :
मेहमान टीम के खिलाफ आक्रामक भाषा और कभी खराब कवरेज के लिए जानी जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने फिर से एकबार अपना चरित्र साफ कर दिया। अब ऑस्ट्रेलिया की एक लोकप्रिय टेबलॉयड ने भारतीय क्रिकेटरों को ‘डरपोक चमगादड़’ करार देकर बेइज्जती की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर को खेला जायेगा। इससे पहले भी इस देश की कई अखबार विरोधी टीमों के खिलाफ बुरा-भला लिख चुके हैं।
ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार रिचर्ड हाइंड्स ने इस स्टोरी का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें टीम इंडिया ने यहां डे-नाइट टेस्ट खेलने से इनकार करने वाली बात का हवाला देकर दावा किया गया कि चार मैचों की सीरीज के आयोजक स्थान पर टीम इंडिया को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम भले ही दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हो, लेकिन कप्तान विराट कोहली को काबू रखने से उस पर दबाव बनाया जा सकता है. कोहली ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में चार शतक समेत 692 रन बनाये थे। हेजलवुड ने ने कहा कि पिछले एक साल में काफी क्रिकेट खेला है। उन्होंने कहा कि कोहली के बल्ले को खामोश रखने के लिए उनकी टीम योजना बना रही है।