बिक गयी ‘हॉर्लिक्स’, 31,700 करोड़ में हुई देश की सबसे बड़ी डील
कोलकाता टाइम्स :
बिक गयी ‘हॉर्लिक्स’। सोच रहे होंगे हॉर्लिक्स तो लोगों को पसंद जो है। हर रोज बिकता है। अधिकांश लोगों को पसंद जो है। दरअसल हम हॉर्लिक्स बनाने वाली कंपनी की बात कर रहे हैं। देश की सबसे बड़ी कंज्यूमर कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर (एचयूएल) ने सौ साल से देश में एनर्जी सप्लिमेंट की तरह इस्तेमाल हो रहे हॉर्लिक्स बनाने वाली कंपनी गैल्कसोस्मिथक्लाइ (जीएसके) को 31,700 करोड़ में खरीद लिया है. इस डील को देश की सबसे बड़ी कन्ज्यूमर गुड्स मार्केट की डील माना जा रहा है। इस डील के साथ जीएसके के न्यूट्रिशन बिजनस के अलावा सेंसोडाइन, ओरल केयर ब्रैंड्स और ईनो, क्रोसीन समेत कई ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स भी अब एचयूएल को मिल गया है।
एचयूएल के चेयरमैन संजीव मेहता ने बताया कि, ‘जीएसकेसीएच इंडिया के साथ प्रस्तावित रणनीतिक विलय के साथ ही हम अपना पोर्टफोलियो नई कैटिगरी के बड़े ब्रैंड्स में बढ़ाएंगे ताकि अपने ग्राहकों की पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा कर सकें।’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘हमारा फूड एवं रीफ्रेशमेंट बिजनस बढ़कर 10 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा और हम देश में इस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार होंगे।