January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

जरा संभलके, 5 दिसंबर को जन्म लेने वालों के लिए कठिन होगी प्रतियोगिता 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

स्थान परिवर्तन संभव है। शुभ तथा महत्वपूर्ण कार्यों का वहन करेंगे। भूमि जायदाद संबंधी खर्च हो सकता है। आय व्यय की स्थिति चिन्ता जनक रहेगी। किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से निपटना आवश्यक होगा। स्वाभिमान पर चोट लग सकती है। शुभ मांगलिक कार्यों में सम्मिलित होने से प्रसन्नताएं बढ़ेगी। स्वास्थ नरम गरम होगा। कामकाज में स्थिरता रहेगी। मित्रों के साहचर्य और आमोद प्रमोद में दिन व्यतीत होंगे।  इष्ट मित्रों का परिवार में समागम होगा। आगामी समय में आपके नैसर्गिक गुण आपके जितने काम आएंगे, उतनी सीखी हुई विद्यायें काम नहीं आएगी। यह सच है कि प्रतियोगिता कठिन होगी, परंतु अपने अनुभव के कारण आप दूसरों से आगे निकल पाएंगे। मूल रूप से आपका धैर्य आपके भाग्य को निर्धारित करेगा।

आप जिन महत्वपूर्ण लोगों के काम करेंगे, उनसे आपको जल्दी ही यह एहसास हो जाएगा कि अनिश्चित स्थितियां जल्दी ही चली जाती है. उनकी जगह अच्छी स्थितियां आ जाती हैं और भविष्य आशापूर्ण नजर आने लगता है। मजबूत पक्ष यह है कि आप जो भी करेंगे, उतावलेपन से नहीं करेंगे, बल्कि समझ-बूझ कर और पूरे इत्मीनान से करेंगे, और ऐसा करने से परिणाम निश्चित तौर पर आपके अनुकूल होंगे।

यदि आप में प्रेम की बात करे तो अपनी इच्छानुसार इसमें रोमांस के रंग भर दें। अगर रोमांस के मामलों में परिस्थितिवश आपके वर्तमान रिश्ते ठीक न हों, तो खुली और उन्मुक्त चर्चा से आपका रिश्ता बेहतर बन सकेगा। सामान्यतः अगर आप अपने दिमाग से कुछ शंकाओं को दूर कर लें, तो बेहतर होगा। शुरुआती दौर में इस बात की आशंका है कि आपके प्रेम संबंध का भविष्य क्या होगा।

बिजनेस और आर्थिक स्थिति- इसमें कुछ हाथ तो आपकी किस्मत का होगा, मगर आपके प्रयासों का योगदान भी कम नहीं आंका जा सकता। भविष्य के लिए आपको अच्छे अवसर मिलेंगे। इन सभी उत्साहवर्धक बातों के बावजूद आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपकी अति उत्पादकता या रचनात्मकता रोजमर्रा की गतिविधियों से कहीं आपका कारोबार प्रभावित न हो जाए। यदि आप नौकरी में हैं तो कोई भी निर्णय लेने से पूर्व सावधानी व विवेक से परिस्थितियों का पूर्वआंकलन कर लें तो आगे आने वाले समय में आप अपनी स्थिति सुरक्षित और बेहतर बना लेंगे।

Related Posts