इतना बोल चुके कि गला दे रहा जवाब, डॉक्टरों ने सिद्धू को दी खामोश रहने की सलाह
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
इतना बोल चुके की खुद का गला ही जवाब दे रहा है। अपने भाषण देने के स्टाइल से लोगों के चहेते बने पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को डॉक्टरों ने 3 से 5 दिन के पूर्ण विश्राम की सलाह दी है। दरअसल लगातार चुनावी रैलियों को संबोधित करने के कारण उनकी आवाज पर बुरा असर पड़ा है इसलिए डॉक्टरों ने उन्हेें आराम करने को कहा है। करीब 70 रैलियों को निरंतर करने और उनमें जोरदार भाषण देने से सिद्धू की सेहत में गिरावट आई है।
सिद्धू ने ये रैलियां 17 दिन में की हैं। लगातार भाषण देने के कारण उनकी वोकल कॉड्र्स को काफी नुकसान पहुंचा। डॉक्टरों के मुताबिक सिद्धू अपनी आवाज खोने के कगार पर थे।
प्रवक्ता ने बताया कि लगातार हेलीकॉप्टर और विमान यात्रा करने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है। वह पहले ही एंबोलिज्म यानि धमनी में खून का थक्का जमना या फिर हवा का बुलबुला बनने का इलाज करा रहे थे।