अजब कानून : सिगरेट पियो नहीं तो जुर्माना भरो
कोलकाता टाइम्स :
दुनिया के अधिकांश देशों में धूम्रपान को लेकर कड़े नियम कानून बनाए गए हैं, लेकिन मध्य चीन में स्थित एक प्रांत की सरकार ने वहां के लोगों को अजीबोगरीब फरमान सुनाया है। इस आदेश के मुताबिक सभी सरकारी अधिकारियों को प्रांत में बनने वाली सिगरेट के 2.3 लाख पैकेट साल भर में उपभोग करने होंगे। जो विभाग ऐसा करने में विफल हुए उन्हें जुर्माना भरना होगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वहां की सरकार का मानना है कि ऐसा करने से जो टैक्स प्राप्त होगा, उससे प्रांत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।