January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

117 साल बाद पैदा हुई लड़की

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

आयरलैंड के एक परिवार में 117  बाद बेटी का जन्म हुआ है। पिछली बार 1898  में इस नवजात के पिता की परदादी ने जन्म लिया था।पिता लॉरेंस ने आयरिश मिरर को बताया कि बेटी साओरिस का जन्म मंगलवार को हुआ है। यह परिवार में एक सदी के बाद पैदा होने वाली लड़की है। खुशी से पूâले नहीं समा रहे 34 वर्षीय लॉरेंस के मुताबिक, हमें पता नहीं था कि हमारे घर में बेटी आने वाली है। सबकुछ आश्चर्यजनक रहा। परिवार में हर कोई बहुत खुश है। हमने जोरदार जश्न मनाया है। बकौल लॉरेंस, परिवार में मेरे पिताजी अपने माता-पिता की अकेली संतान थे। मैं भी ऐसा ही हूं। इसलिए हमारा कोई ओर रिश्तेदार नहीं है। मैंने 1901  से जनसंख्या रिकॉर्ड की जांच की है। परिवार में 1898  में मेरी परदादी एन पैदा हुई थी।

Related Posts