नेता से अभिनेता, परदे पर भी सीएम बनते दिखेंगे जीतनराम मांझी
कोलकाता टाइम्स :
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी नेता से अभिनेता बनने जा रहे हैं. दरअसल नालंदा जिले के बिहार शरीफ प्रखंड के तुंगी गांव में बॉलीवुड फिल्म “कोट” की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में जीतन राम मांझी एक नेता के किरदार में नजर आएंगे।
एक बार फिर से फिल्म के जरिए सीएम का पद संभाल अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी से निभाते नजर आएंगे। हालांकि जीतन राम मांझी ने सिर्फ फिल्म में एक्टिंग करने की बात की पुष्टि की है लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म में वो सीएम का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।
जीतनराम मांझी ने कहा कि फिल्म के निर्देशक के अनुरोध पर वो इस किरदार को निभाने के लिए तैयार हो गए। फिल्म का बैकग्राउंड पूरी तरह बिहार पर आधारित है। मांझी ने कहा कि यह फिल्म एक दलित गरीब युवक माधो की जिंदगी के संघर्ष और सपनों पर आधारित है. जिसमें माधो एक कोट पहनने की जिद में, अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करता है और अपने सपनों को पूरा करता है।
आपको बता दें कि जीतन राम मांझी ने मई 2014 में बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी लेकिन राजनीति के बदलते मौसम में मांझी लंबे समय तक टिक नहीं पाए और 20 फरवरी 2015 को मांझी को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।