ऐसे हंसी ये महिला कि गर्दन ही टूट गई
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
आपने अब तक यहीं सुना होगा कि हंसना एक व्यायाम है, जो आपको स्वस्थ रखता है। हंसने से लोगों कि दिल-दिमाग तरोताजा हो जाता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हंसी आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। अगर आपको यकीन नहीं होता तो जरा इस खबर को पढ़िए।ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली मोनिके जेफ्रे की गर्दन हंसने की वजह से टूट गई। अगर उन्हें वक्त पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो उनकी जान भी जा सकती थी। दरअसल मोनिके ऐसी बीमारी से ग्रसित, जिसमें हंसने और छींकने की वजह से उनकी गर्दन टूट जाती है।
स्काई न्यूज के मुताबिक पिछले दिनों जब वो अपने दोस्तों के साथ हंस रही थीं, अचानक उनके गले में तेज दर्द होने लगा। उनके दोस्तों ने उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया, जहां पता चला कि उनके गले की हड्डी टूट गई है। डॉक्टर ने मोनिके का ऑपरेशन किया, जिसके बाद उनकी हालत सुधरी। ठीक होने के बाद उन्होंने बताया कि पांच साल पहले छींकने की वजह से उनकी गर्दन इसी तरह से टीट गई थी। जिसके बाद सिर में ड्रिल करके रॉड लगाई गई थी, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी सीधी की जा सके। मोनिके की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सख्त हिदायत दी है कि वो हंसते समय और छींकते वक्त सावधानी बरते। डॉक्टरों का कहना है कि उनके सामने इससे पहले कभी ऐसा कोई मामला नहीं आया। डॉक्टर इसे दुर्लभ बीमारी बता रहे हैं।