May 20, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

युद्ध ने किया ऐसा हाल कि यहां दाने -दाने को मोहताज दो करोड़

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
युद्ध किस तरह जिंदगियां बर्बाद कर देती है इसका उदहारण है यमन। जहाँ लोग दाने-दाने को मोहताज हियँ। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि युद्ध प्रभावित यमन में दो करोड़ लोग भूख का और कम से कम ढ़ाई लाख लोग तबाही का सामना कर रहे है। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता के प्रमुख मार्क लोकॉक ने संवाददाताओं को बताया कि देश में तेजी से हालात खराब हो रहे हैं और यह चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि पहली बार यमन के ढ़ाई लाख लोगों को वैश्विक स्केल पर फेज -5 में रखा गया है। यह स्केल खाद्य असुरक्षा तथा कुपोषण की भयावहता को दर्शाता है। इस स्केल में फेज -5 भुखमरी, मौत और गरीबी को दर्शाता है। लोकॉक और संयुक्त राष्ट्र में मानवीय मामलों के अवर महासचिव ने कहा है कि ये लोग चार प्रांतो ताएज , सादा , हज्जा और हेदोदिया में रह रहे हैं जहां संघर्ष तेजी से बढ़ रहा है।

Related Posts