रेस्टोरेंट में कम खाने पर होती है पिटाई
चीन के शैंगदोंग में रहने वाले एक ऑनलाइन उपभोक्त ने इस बात की शिकायत की है कि उसके साथ रेस्टोरेंट के गुंडों ने मारपीट की। क्योंकि उसने ‘सीफूड के ऑर्डर के दौरान तय लिमिट से कम खाना ऑर्डर किया था। वो जरुरत से ज्यादा खाना नहीं मंगा सका और उसने मंगाए खाने का ही बिल भरा, तो रेस्टोरेंट के मालिक और उसके गुंडों ने उसे जमकर पीटा।
चीनी पुलिस ने कहा कि इस मारपीट में दोनों पक्षों को चोटें आई हैं। और पूरे मामले को जांच की जरुरत है। हो सकता है कि दोनों पक्ष कोई बात छिपा रहे हों और मारपीट को खाने का मामला बताकर दबा रहे हों। बहरहाल, मारपीट में ग्राहक पक्ष बुरी तरह से घायल है और पूरे परिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।