क्या पशु रक्त से बने ईंट है भविष्य की इमारत सामग्री ?
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
ब्रिटेन के एक आर्कीटेक्ट ने निर्माण के क्षेत्र में एक बहुत ही विवादास्पद कदम उठाया है। उसने जानवरों के खून से ईंटें बनानी की विधि ईजाद की है। उसका दावा है कि अविकसित देशों में इन ईंटों का चलन मिट्टी के ईटों के बदले शुरू हो सकेगा। डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार खून की एक ईंट बनाने के लिए 26 वर्षीय जैक मुनरो ने सुसेक्स स्थित बूचड़खाने से करीब 30 लीटर मवेशियों का रक्त लिया। वह इस खून ठोस ईंटों का रूप देने को उसमें थोड़ी बालू और प्रिजरवेटिव मिलाता है। फिर वह इस घोल को एक ईंट के सांचे में डालकर इसे एक ओवन में पकाने के लिए रखता है। 70 डिग्री सेल्सियस तापमान पर इसे पकाने के बाद एक ठोस और पानी रहित ईंट तैयार हो जाती है। मुनरो का कहना है कि इस ईंट को लेकर लोगों ने कौतूहल से लेकर घृणा तक दिखाई। लेकिन उनका मानना है कि ये ईंटें अधिक मजबूत हैं। नाटिंघम यूनिवर्सिटी के छात्र रह चुके मुनरो का कहना है कि वह मिस्त्र में अपनी इन खास ईंटों से एक मकान की प्रतिकृति बनाने वाले हैं। अपनी वेस्टमिनिस्टर यूनिवर्सिटी की डिग्री के प्रोजेक्ट के तहत वह इस पर पिछले 12 महीने से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मिट्टी के बगैर रेगिस्तानी इलाकों जैसे सहारा और मिस्त्र में ये ईंटें बहुत कारगर साबित होंगी।