June 16, 2024     Select Language
दैनिक

अब कलम के साथ बंदूक भी चालयेंगे शिक्षक 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
ब कलम के साथ ही उन्हें बंदूक सम्भालनि होगी। बात हो रही है पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के शिक्षकों की। पाकिस्तान में शिक्षकों को बंदूक चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उन्हें क्लास में इन हथियारों को लेकर जाने की इजाजत दी जाएगी। पिछले महीने एक स्कूल में तालिबान के नरसंहार के बाद सुरक्षा मजबूत करने की कवायद के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। उल्लेखनीय है कि हथियारबंद आतंकवादियों ने पेशावर में सेना संचालित एक स्वूâल में 16 दिसंबर को हमला कर 132 बच्चों सहित 150 लोगों की हत्या कर दी थी।

खैबर पख्तूनख्वा के प्रांतीय शिक्षा मंत्री आरिफ खान ने बताया कि हथियार साथ में रखना प्रत्येक शिक्षक के लिए बाध्य नहीं है पर जो कोई भी अपनी इच्छा से इन्हें ले जाना चाहेंगे उन्हें इसकी इजाजत दी जाएगी।

Related Posts