January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

बेरोजगारी की मार : हायर सेकण्ड्री उत्तीर्ण 78 हजार भिखारी

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
आजाद भारत में भीख मांगते भिखारियों की तस्वीर देश की सबसे भयावह स्थिति बयान करती है। देश में 3 लाख 72  हजार भिखारी हैं लेकिन आपको हैरानी होगी इसमें से 21 प्रतिशत शिक्षित हैं। इन्होंने उच्च माध्यमिक या उससे ज्यादा तक की पढ़ाई की है। जबकि 3 हजार से ज्यादा के पास पेशेवर डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की डिग्री है और पोस्ट-ग्रेजुएशन तक कर चुके हैं। ये आंकड़े 2011  की जनगणना के अनुसार, पेशागत रूप से कोई काम नहीं करने वाले और उनका शैक्षिक स्तर रिपोर्ट से हैं। आंकड़े बताते है कि भिखारी बनना उनकी पसंद नहीं बल्कि मजबूरी है। पढ़ने-लिखने और डिग्री हासिल करने के बाद संतोषजनक नौकरी नहीं मिलने पर वे भिखारी बने।

12 वीं पास 45 साल के दिनेश खोधाभाई फर्राटेदार अंग्रेजी में कहते हैं कि मैं गरीब हो सकता हूं लेकिन मैं ईमानदार हूं। मैं दिन के 200 रुपये से ज्यादा कमाता हूं जो कि मेरी आखिरी नौकरी से ज्यादा है। मेरी आखिरी नौकरी एक अस्पताल में वॉर्ड ब्वॉय की थी जिसे दिन के 100  रुपये मिलते थे। दिनेश अहमदाबाद के भद्रकाली मंदिर में 30 लोगों के समूह के साथ भीख मांगते हैं। 52 साल के बी.कॉम तीसरे साल में फेल सुधीर बाबूलाल दिन के 150 रुपये कमाते हैं। अहमदाबाद के वीजापुर गांव से सुधीर अच्छी नौकरी के सपने लेकर आए थे। नौकरी मिल भी गई। 10 घंटे काम कर महीने में 3 हजार मिलते थे। सुधीर बताते हैं कि पत्नी के छोड़ने के बाद वे नदी के किनारे सोते हैं और भीख मांगते हैं।
52 साल के दशरथ एक और भिखारी हैं जिन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय से एम.कॉम किया। ये तीन बच्चों पिता हैं। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले दशरथ के पास प्राइवेट जॉब भी नहीं रहा। आज वे मुफ्त में खाना खिलाने वाली संस्थाओं के जरिए जी रहे हैं। उनकी मां अस्पताल में भर्ती हैं। भिखारियों के लिए काम करने वाले मानव साधना एनजीओ के बीरेन जोशी कहते हैं, कि भिखारियों का पुनर्वास मुश्किल है। इसमें उन्हें आसानी से पैसा मिल जाता है। समाजशास्त्री गौरांग जानी के अनुसार, कि डिग्री लेने के बाद लोग भीख मांग रहे हैं तो ये बताता है कि देश में बेरोजगारी कितनी ज्यादा है। संतोषजनक नौकरी नहीं मिलने के बाद वे भीख मांगने लगते हैं।

Related Posts