49 साल बाद ही सही पते पर तो पहुंचा
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
जर्मनी से करीब आधी सदी पहले भेजा गया पोस्टकार्ड अब जाकर अपने पते पर पहुंचा है। जैसन और एना क्त्रैबर्टी उस समय हैरान रह गए, जब यह पोस्टकार्ड उनके घर पर पहुंचा। यह 13 मार्च, 1963 को जर्मनी के बोन शहर के नजदीक बैड गोड्सबर्ग से पोस्ट किया गया था। पोस्टकार्ड पर डेरेक लुइस का नाम लिखा था, जो कभी जोसन और एना क्त्रैबट्री के घर में ही रहा करते थे।
उल्लेखनीय है कि कभी पश्चिमी जर्मनी की राजधानी रहा बोन अब एक ही जर्मनी का हिस्सा है। दोनों ने लुइस को ढूंढ निकाला और उन्हें उनका पोस्टकार्ड सौंप दिया। 71 साल के लुइस ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह पोस्टकार्ड उनकी एक दोस्त ने आभार स्वरूप भेजा था। लुइस ने अपनी दोस्त के पिता की उस समय देखभाल की थी, जब वे ब्रिटेन आए थे। पोस्टकार्ड पर स्वीडन स्थित रॉयल मेल की 29 अक्टूबर, 2012 की मुहर लगी है। रॉयल मेल पोस्टकार्ड के गुम होने की संभावनाओं से इन्कार कर रही है। उसका कहना है कि पोस्टकार्ड को मेलबॉक्स में हाल ही के दिनों में डाला गया था।