July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

कभी शेयर ना करे लिपस्टिक और लिप बाम, वजह है खास 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
ज मैं जल्दी-जल्दी में लिपस्टिक लगाना भूल गयी क्या मैं तुम्हारी लिपस्टिक इस्तेमाल कर सकती हूं। मेरे होंठ बहुत रूखे हो गये हैं क्या तुम्हारे पास लिप बाम होगा।

जी हां, अक्सर ऐसा होता है जब आपका कोई अपना आपसे इस तरह की मांग कर देता है लेकिन मना करना अच्छा नही लगता और ऐसे में आप तुरंत उसे अपनी लिपस्टिक और लिप बाम शेयर करवा लेते हैं। लेकिन आज हमारी ये सलाह है कि आप अपने ये पर्सनल प्रोडक्ट भूलकर भी किसी के साथ शेयर न करें। दरअसल न कहने के पीछे भी कुछ कारण है। वो है इंफेक्शन और ये इंफेक्शन केवल आपको ही नही बल्कि आपकी लिपस्टिक प्रयोग करने वाले को भी हो सकता है।

लिप बाम दो ही तरह के होते हैं एक वो जिन्हें सीधा होठों पर लगाया जाता है और एक वो जिसे उंगली से होठों पर लगाया जाता है। प्रयोग कैसे भी किया जाये लेकिन बैक्टीरिया दोनों तरह से फैल सकते हैं चाहे होंठ हो या हाथों की उंगलियां।

कैसे फैलते हैं होंठों पर बैक्टीरिया : हमारे होंठों की सतह के नीचे विशाल रक्त वाहिकाएं होती हैं। आप इस पतली झिल्ली पर जो कुछ भी लगाते हैं वह अपने आप ही रक्त के माध्यम से आपके शरीर में चला जाता है जिसमें बैक्टीरिया भी शामिल हैं।

भले ही आपकी सहेली ने कई दिनों पहले आपके लिपस्टिक का उपयोग किए हो, परन्तु इस बात का ध्यान रखें कि वायरस लिपस्टिक पर चिपक जाते हैं तथा कई सप्ताह तक जीवित रहते हैं। तो यदि दुर्भाग्य से जिस व्यक्ति ने पहले इसका उपयोग किया है उसे यदि थोड़ा बहुत भी ज़ुकाम हो तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि यह वायरस आप को भी प्रभावित कर दे।

यदि वह व्यक्ति जिसने आपके लिप बाम का उपयोग किया है और उसके होंठों की त्वचा यदि कहीं से कटी हुई हैं या उसके होंठ फटे हुए हैं या उसके मुंह में छाले हुए हैं या उसके होंठों पर हर्पीस के वायरस हों तो इस बात की पूरी संभावना है कि आप भी इन सब बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं। लिपस्टिक की ऊपरी सतह को पोंछकर फिर उसका उपयोग करना काफी नहीं होता। उसे फेंक दें तथा यदि आप ऐसा नहीं कर सकती तो लिपस्टिक के ऊपरी भाग को काट दें।

अगर आप पार्लर में तैयार हो रही हैं तो लिपस्टिक अपनी ही लेकर जायें, कभी भी मेकअप आर्टिस्ट की लिपस्टिक का प्रयोग न करें क्योंकि वो आपसे पहले भी कुछ लोगों ने इस्तेमाल की होगी। इसका सही तरीका यह है कि लिप कलर लगाने के लिए एक साफ लिप ब्रश या रुई के टुकड़े का उपयोग करें। यदि आप ब्यूटी पार्लर जाती हैं तो भी लिपस्टिक के लिए यही नियम लागू होता है। तो अब आप समझ गए कि लिपस्टिक शेयर करना क्यों गलत है?

हाथों में भी होते हैं बैक्टीरिया : लोग सोचते हैं कि उंगलियां साफ होती हैं तथा लिप बाम शेयर करने का यह एक सुरक्षित तरीका है। वास्तव में ऐसा नहीं है। यदि आपके होंठों पर बैक्टीरिया हैं तो आपके हाथों में बैक्टीरिया होने की संभावना और अधिक हो सकती है। इसका कोई सुरक्षित तरीका नहीं है। इसलिये यह जरूरी है कि अपने लिपबाम और लिपस्टिक कभी भी किसी के साथ शेयर न करें।

Related Posts