June 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

सुबह जल्दी सफाई करने पर सफाईकर्मी को 30 दिनों की जेल

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

क्या आप सोच सकते हैं कि सफाई करने के लिए भी किसी को जेल हो सकती है? अमेरिका में कुछ ऐसा ही अजीबो-गरीब मामला देखने में आया है। अमेरिका के जॉर्जिया में एक सफाईकर्मी को सिर्फ ३० दिनों के लिए जेल जाना होगा क्योंकि उसने सुबह ‘बहुत जल्दी’ सफाई कर दी थी। सुबह जल्दी सफाई करके सफाईकर्मी ने यूएस के एक आर्डिनेंस  का उल्लघंन कर दिया था। यूएसए के कई इलाकों में यह कानून है कि सफाईकर्मी सुबह जल्दी सफाई करके लोगों की नींद खराब न करें।

सफाईकर्मी का नाम केविन मैकगिल है और वह वेस्ट मैनेजमेंट इनकॉर्पोरेशन में काम करता है। केविन को सैंडी िंस्प्रग शहर र्ऑिडनेंस के उल्लघंन का दोषी पाया गया जो सुबह सात बजे से पहले सफाई करने पर रोक लगाता है। शहर के वकील ने कहा कि उन्होंने सफाईर्किमयों को लोगों की नींद खराब करने से रोकने की पूरी कोशिश की। उन्होंने उस कंपनी से भी बात की जिसमें ये सफाईकर्मी काम करते हैं, फाइन भी लगाया लेकिन कोई तरकीब काम नहीं आई। इसलिए अब उन्होंने फैसला किया है कि दोषियों को जेल जाना होगा। वहीं केविन का कहना है कि उससे यह गलती पहली बार हुई है इसलिए उसे माफ किया जाना चाहिए। उसने बताया कि ‘कोई मेरी बात सुनने को तैयार नहीं है। वे कह रहे हैं कि मुझे जेल जाना ही होगा। मैं शॉक्ड हूं, मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है।’ सैंडी स्प्रिंग के आर्डिनेंस के मुताबिक सफाई र्किमयों को सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक सफाई करनी होती है।

Related Posts