बंदूक फेक अब गुलेल चलायेगी पुलिस
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
हरियाणा पुलिस ने नई पहल की शुरुआत की है। हरियाणा की पुलिस अब बंदूक नहीं उठाएगी। जी हां सुनने में आपको अजीब लग रहा होगा, लेकिन अब दंगाईयों को कण्ट्रोल करने के लिए हरियाणा पुलिस बंदूक नहीं बल्कि गुलेल चलाएगी। इस गुलेल की गोली में ब्लैक पेपर होगा, जिसके विस्फोटक से भीड़ तित्तर बित्तर किया जा सकेगा। इसे लेकर पुलिस के जवानों को प्रशिक्षण देने का काम शुरु कर दिया गया है। सिरसा की पुलिस लाइन में जवानों को प्रशिक्षण दिया गया।
पुलिस ने आंतकवादियों से निपटने के लिए एक विशेष टीम भी बनाई है। जवानों को गुलेल चालेन की ट्रैिंनग दी गई। इस नई पहल के तहत जब भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस इस गुलेल को चलाएगी तो उसमें से निकलने वाली गोली जैसे ही किसी जगह पर गिरेगी तो उसमें से ब्लैक पेपर निकलेगा। इसके निकलते ही दंगाई के आंखों से आंसू और सांस लेने में तकलीफ होनी शुरु हो जाएगी। ऐसा करने के पीछे उनका मकसद है कि भीड़ पर काबू पाने के दौरान कम से कम लोगों को नुकसान हो।