June 26, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

फिर भारत पर इमरान का वॉर, लिखा ‘ अल्पपसंख्यकों के भारत का व्यबहार नहीं एक जैसा’ 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पाकितान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत पर वॉर किया है। इस बार वॉर के लिए अल्पसंख्यकों का मामला चुना है। पिछले दिनों बाॅलिवुड अभिनेता नसीरुद्दीन खान के बय़ान के सहारे पाक पीएम ने भारत को नसीहत दे डाली थी। इमरान खान ने कहा था कि वह नरेंद्र मोदी को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा व्यव्हार करते हैं। तीखी आलोचनाओं का सामना करने के बावजूद भी इमरान खान ने एक बार अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर भारत को घेरा. जिन्ना की वर्षगांठ पर इमरान खान ने ट्वीट कर लिखा, ‘जिन्ना को जब लगा कि मुसलमान के साथ हिंदू एक जैसा बर्ताव नहीं करेंगे, तब उन्होंने कहा अलग देश की मांग की। नए पाकिस्तान में हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अल्पपसंख्यकों के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाये.. न कि भारत जैसे।

बता दें कि सिने जगत के अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में कहा था कि उन्हें अपने बच्चों की फिक्र हो रही है कि कहीं किसी दिन कोई भीड़ उन्हें घेरकर यह न पूछे कि तुम्हारा धर्म क्या है। अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने बुलंदशहर में गोकशी के शक में भड़की हिंसा के दौरान मारे गए इंस्पेक्टर का जिक्र किया था। इस मामले पर टिपण्णी करते हुए अभिनेता ने कहा था कि इस्पेक्टर की हत्या से ज़्यादा गाय की हत्या को महत्तव दिया जा रहा है। यू-ट्यूब पर ‘कारवां-ए-मोहब्बत इंडिया’ के कार्यक्रम में नसीरुद्दीन ने कहा था कि ये जहर फैल चुका है और इस जिन्न को दोबारा बोतल में बंद करना मुश्किल होगा।

Related Posts