इनकी पूंजी को लग गयी दीमक की नजर
चीन के दक्षिणी गुआंगदोंग प्रांत के शुंदे की रहने वाली महिला को यह पैसे उसके बच्चों ने दिए थे, जिसे उसने बैंक में जमा कराने के बजाय एक प्लास्टिक की थैली में संभाल कर अपनी अलमारी में रख दिए। मार्च में जब महिला ने घर की मरम्मत कराने के लिए पैसे की थैली निकाली तो वह हैरान रह गई। छह महीने से बंद पड़ी अलमारी में दीमक लग चुकी थी और उसने पैसे चट कर डाले थे। महिला बैंक में पैसे लेकर गई तो अधिकारियों ने उन्हीं नोटों को बदलने की बात कही, जिनपर नंबर साफ साफ दिखाई दे रहे थे। बैंक कर्मियों ने उन्हें स्कैन किया और गिनती की। एक दिन की मेहनत के बाद किसी तरह 55454 डॉलर (करीब 32 लाख रुपये) बच पाए।