कार पाने के लिए 50 घंटों तक लगातार Kiss
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
टेक्सास के ऑस्टीन की रहने वाली 30 साल की दिलीनी जयसूर्या ने सबसे लंबे वक्त तक किस करके चमचमाती कार जीत ली। दिलीनी ने Kiss a KIA कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर सबसे लंबे वक्त तक किस किया और लगातार कार को किस करने के बाद नई KIA Optima LX जीत ली। इस प्रतियोगिता ऑस्टीन रेडियो स्टेशन 96.7 KISS FM ने आयोजित किया था, जिसके मुताबिक प्रतियोगियों को अपने होंठ को कार से लगाकर रखना था। जो भी व्यक्ति सबसे ज्यादा वक्त तक अपने होंठ को कार से चिपकाकर रखता वहीं इस प्रतियोगिता का विजेता होगा।
इस प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। लोग कई कई घंटे कर कार में अपने होंठ को चिपका कर रखे खड़े रहे। लेकिन कुछ घंटों में ही सब की हिम्मत ने जवाब दे दिया। कोई चक्कर खाकर जीत गया तो किसी को नींद आ गई। लेकिन दिलीनी लगातार 50 घंटों तक टिकी रही और अंत कर उन्होंने अपने होंठ को कार से चिपकाए रखा और इस प्रतियोगिता को जीत लिया। शर्त के मुताबिक दिलीनी को ब्रांड न्यू KIA Optima LX कार ईनाम में दिया गया।