90 साल की बूढ़ी मां को बिना कपड़ों के चिलचिलाती धूप में छोड़ा
रिटायर्ड हेडमास्टर राम वेंकट नरसैया के पड़ोसियों ने दयनीय हालत में बालकनी में निर्वस्त्र लेटी हुई महिला की फोटो खींचकर वाट्सऐप पर वायरल कर दिया। यह तस्वीर जब तेलंगाना पुलिस के पास पहुंची तो उन्होंने स्वंत संज्ञान लेते हुए राम वेंकट के घर पहुंच गए। पुलिस ऑफिसर जब उनके घर पहुंचें तो उन्हें राम वेंकट के कड़े विरोध के बाद किसी तरह से घर में घुस सके।
पुलिस ने बुजुर्ग महिला को वहां बहुत दर्दनाक हालत में देखा और उसे फौरन अपने साथ लाए हुए कपड़े पहनाए और अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने वरिष्ठ नागरिक अधिनियम, 2007 के तहत राम वेंकट नरसैया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वृद्ध महिला को ओल्ड एज होम में रखा गया है और उनके रखरखाव का खर्च उनके बेटे की पेंशन से काटा जाएगा।