बॉलिवुड की ‘डिस्को डांसर’ हुए बीमार, अमेरिका में चल रहा इलाज
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
बॉलीवुड के डिस्को डांसर यानि मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही है.पिछली बार उन्हें एक डांस रियलिटी शो के जज के रूप में देखा गया था. सूत्रों के अनुसार, मिथुन चक्रवर्ती इस समय अमेरिका के लॉस एंजेल्स में अपना इलाज करा रहे हैं. उनके साथ उनके बेटे महाक्षय और बहू मदालसा शर्मा हैं। मिथुन चक्रवर्ती को अभी कुछ समय तक हॉस्पिटल में ही रहना होगा।
जानकारी के अनुसार, मिथुन पिछले कुछ समय से क्रॉनिक बैक पेन से जूझ रहे है। राहत न मिलने के बाद परिवार ने उनका इलाज अमेरिका में कराने का तय किया। फैमिली सदस्यों ने इस बात की पुष्टि की है कि मिथुन पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं है और वे अमेरिका अपने इलाज के लिए रवाना हुए हैं। दो साल पहले भी इसी बीमारी का इलाज कराने मिथुन अमेरिका गए थे।