June 30, 2024     Select Language
KT Popular Sponsored Content Hindi धर्म व्यापार

चाहिए दादाजी की नौकरी? कर दीजिये अप्लाई 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
वश्यकता है एक दादाजी की, जो बच्चों को पुराने जमाने के बारे में किस्से-कहानी सुनाए, बातों-बातों में उनके नाम भूल जाए, टीवी देखते हुए सो जाए और सुबह जल्दी उठ जाए। दस साल के अनुभव वाले उम्मीदवार को मोटी पगार भी मिलेगी। इन पंक्तियों को पढ़कर आपको भले ही अजीब लगे, लेकिन इश्तेहार की शक्ल में ये लाइनें विज्ञापन करने वाली वेबसाइटों पर चलाई जा रही हैं। दरअसल जापान में ऐसे जॉब लोगों को दिए जाते हैं जिसमें लोगों से किसी परिवार के दादा, दादी या फिर किसी और रिश्ते की भूमिका निभानी पड़ती है। ब्रिटेन में भी ऐसी संभावनाओं को तलाशने के लिए एक कंपनी ने यह इश्तहार दिया है। अब देखना यह है कि इस नौकरी के लिए कितने दादाजी लोग आवेदन करते हैं।

Related Posts