युद्ध के लिए तैयार हो रहा चीन, गहरा रहा संकट
कोलकाता टाइम्स :
बीजिंग में साल 2019 में सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ अपनी पहली बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन की सेना को लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए। ,उन्होंने कहा कि अप्रत्याशित संकट और युद्ध के लिए सेना तैयार रहे।
सेना के शीर्ष ‘संगठन सेंट्रल मिलिट्री कमिशन’ (सीएमसी) की बैठक, जिसका चीन के राष्ट्रपति अध्यक्ष भी है, उन्होंने कहा कि तेजी से और बड़ी तादाद में आधुनिकीकरण किए जा रहे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को खतरे, संकट और युद्ध को लेकर अपनी निगरानी और बढ़ना चाहिए।
साल 2019 में चीन के राष्ट्रपति की तरफ से इसे पहले आदेश के तौर पर देखा जा रहा है, जहां उन्होंने इस साल आर्म्ड फोर्सेज की ट्रेनिंग के लिए मोबिलाइजेशन कमांड पर भी दस्तखत किए।
भारत के साथ सीमा विवाद के इतर राष्ट्रपति शी जिनपिंग का सेना को यह आदेश साउथ चाइन शी को लेकर कई देशों के साथ विवाद और चीन की तरफ से ताइवान के एकीकरण के प्रयासों के लेकर अमेरिका के साथ बढ़े तनाव के बीच आया है।