July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

बीजेपी पका रही 5,000 किलो वाली ‘दलितों की खिचड़ी’, चखना हैं विश्व रिकॉर्ड का स्वाद भी

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

म चुनाव से पहले दलित समुदाय से जुड़ाव को मजबूत करने और विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए बीजेपी रविवार को दिल्ली में अपनी रैली में तकरीबन तीन लाख दलित घरों से जुटाए गए चावल और दाल से 5,000 किलोग्राम खिचड़ी पका रही है। रामलीला मैदान में भीम महासंगम रैली में समरसता खिचड़ी पकायी जा रही है। दिल्ली बीजेपी का अनुसूचित जाति मोर्चा खिचड़ी बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान को जुटा रहा है।  रैली को पार्टी प्रमुख अमित शाह संबोधित करेंगे। 

दिल्ली बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा ने कहा, ‘हमने अभी तक दो लाख दलित घरों को कवर किया है और आगामी दिनों में लक्षित तीन लाख घरों में 90 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है। साथ ही, हम इस कार्य को विश्व रिकार्ड के तौर पर दर्ज करने के लिए गिनीज बुक से भी संपर्क में हैं।’

मौजूदा विश्व रिकार्ड 918.8 किलोग्राम खिचड़ी बनाने का है। नवंबर 2017 में दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड फूड इंडिया फेस्टिवल में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय और मशहूर शेफ संजीव कपूर के नेतृत्व में यह रिकार्ड बनाया गया। 

Related Posts