लेना चाहेंगे जहरीले सांप से मसाज, यहां लम्बी लाइन में करना होगा इंतजार
कोलकाता टाइम्स :
जर्मनी के इस सैलून में पाइथन जैसा सांप लोगों का मसाज करता है। लोग सांप से मसाज करवाने के लिए दूर-दूर से आते है। सांप से मसाज करवाने के लिए लोग घंटों इंतजार करते है। जर्मनी के ड्रेस्डन स्थित द हार मोड टीम सैलून में पाइथन सांप पिछले 13 सालों से लोगों का मसाज कर रहा है। मोंटी नाम के इस पाइथन सांप के चर्चे दूर-दूर तक है।इस खास तरह के मसाज पर सैलून के मालिक का कहना है कि मोंटी कर्मचारी की तरह यहां अपनी सेवा दे रहा है। सैलून के मालिक के मुताबिक सांप से गर्दन का मसाज कराने के बदले लोगों से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाता है। हलांकि मसाज के खुश होकर लोग सांप के लिए कुछ न कुछ दान में देकर चले जाते है, लेकिन सैलून की ओर से इसका लिए कोई चार्ज नहीं वसूला जाता है। पाइथन सांप से गर्दन का मसाज कराने का वीडियो 14 न्यूज से अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो को अपलोड करने के बाद 56 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है।