July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

इन बोतलों को आप खा भी सकते हैं

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

दुनिया भर के वैज्ञानिक नित नए अविष्कार करने में लगे रहते हैं, पर कुछ अविष्कार ऐसे होते हैं जिनमें दुनिया बदल देने की क्षमता होती है। यह अविष्कार भी मनुष्य के इतिहास की दिशा बदल देने वाला साबित हो सकता है।

तेज रफ्तार जिंदगी, उपभोक्तावादी संस्कृति और स्वास्थ्य के प्रति अति सतर्कता ने पानी की सर्वत्र और समान उपलब्धता पर विराम लगाकर उसे बोतलों में कैद कर दिया, पर इन बोतलों ने पहले से ही प्रदूषण की मार झेल रही धरती को और अधिक प्रदूषित करने का काम किया। जिंदगी की रफ्तार और उपभोक्तावाद पर विराम लगाना भले कठिन है, पर हम अपने उपभोग के तरीके में बदलाव लाकर जटिल से जटिलतम हो रही जिंदगी को थोड़ा सहज बना सकते हैं। वैज्ञानिकों ने पानी की ऐसी बोतलें ईजाद की हैं जिन्हें आप पानी के साथ ही खा सकते हैं।

खाने योग्य बोतलों के अविष्कार से अब भविष्य में प्लास्टिक की बोतलों से होने वाले प्रदूषण से काफी हद तक निजात मिल सकती है। अब पानी पीने के बाद बोतल को फेंकने की जरूरत नहीं है। आप उन पैकट को भी बेफिक्त्र होकर निगल सकते हैं जिनमें पानी भरा होगा। आप इस पैकेट को खाना न चाहें और फेंक दे, तो भी कोई समस्या नहीं। बायोडिग्रेडेबल होने की वजह से यह बड़ी आसानी से नष्ट हो जाएंगे। ये गोलाकार बोतल जेलाटिन की खाने योग्य झिल्ली से बने हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि जल्द ही इन बोतलों के कारण पेय पदाथरें के लिए वर्तमान में प्रयोग किए जा रहे प्लास्टिक की बोतलें विलुफ्त हो जाएगी।

आहो! नाम के बोतलों के इस डिजाइन को उन पांच आइडिया में शामिल किया गया है जो आने वाले दिनों में विश्व को बदल सकती हैं। इस बोतल का डिजाइन रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट और इमपेरियल कॉलेज ऑफ लंदन से परास्नातक रॉड्रिगो गार्सिया गोंजालेज ने तैयार किया है।

Related Posts