June 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

अब पर्दे पर भी छाने को तैयार मोदी, 2 साल में बनी 23 भाषाओं में बायोपिक

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म PM Narendra Modi का पहला पोस्टर सोमवार को लॉन्च किया गया।  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे लॉन्च किया। इस मौके पर एक्टर विवेक ओबेरॉय भी मौजूद रहे। इस पोस्टर के साथ ही फिल्म में विवेक ओबेरॉय के लुक का भी अनावरण हो गया है। पोस्टर में विवेक बिल्कुल मोदी जैसे ही नजर आ रहे हैं। फिल्म पर पिछले 2 सालों से काम चल रहा था और अब जाकर मेकर्स ने इसका पहला पोस्टर लॉन्च किया है। फिल्म का पोस्टर 23 भाषाओं में लॉन्च किया गया है और फिल्म को भी 23 भाषाओं में रिलीज किए जाने की खबरें हैं। 

फिल्म का निर्देशन मैरी कॉम और सरबजीत जैसी बायोपिक फिल्में बनाने वाले ओमंग कुमार ने की हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही हैं. विवेक ओबेरॉय ने फिल्म का पोस्टर ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा- हम इस अद्भुत सफर के लिए आपकी प्रार्थनाओं और आशीर्वाद की कामना करते हैं। 

Related Posts