जब उल्लुओं के खिलाफ शिकायत पर करना पड़ा यह काम
कोलकाता टाइम्स :
अमेरिका के ऑरेगॉन प्रांत की राजधानी सलेम में नगर निगम को ऐसी साईन बोर्ड लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा जिसे देह लोग वहां कदम भी ना रखे। इस साईन बोर्ड की जरूरत को वह ज्यादा बेहतर तरीके से समझ सकता है जो कभी क्रोधित उल्लू के हमले का शिकार बन चुका है। यह कदम उल्लू के हमले के शिकार कई लोगों की शिकायत के बाद उठाया गया।
एक पार्क में जॉगिंग करने वाले चार लोगों ने उल्लू द्वारा हमले की शिकायत दर्ज कराई है। एक जॉगर ने बताया कि उल्लू ने उसपर इतना जोरदार हमला किया कि उसे लगा जैसे यह कोई ब्रेन हैमरेज का स्ट्रोक है। एक अन्य जॉगर के अनुसार उल्लू ने पहले उसकी टोपी को मार गिराया फिर उसकी खोपड़ी नोच ली।
दरअसल यह उल्लू के प्रजनन का समय होता है और वे इंसानों पर ऐसे हमले अपने घोसलों पर किसी संभावित खतरे के मद्देनजर करते हैं। सलेम के नगर निगम कर्मियों ने पहले पार्क में उल्लू से सतर्क रहने के लिए छोटे-छोटे पोस्टर लगाए थे पर यह उपाय कारगर सिद्ध नहीं हुआ। इसके बाद पार्क में इस तरह के साईन बोर्ड लगाने का निर्णय किया गया। ऐसे कम से कम 20 साईन बोर्ड पूरे पार्क में लगाए गए हैं।