गंजे ग्राहकों को मिलती है यहां विशेष छूट
कोलकाता टाइम्स :
कुछ लोग भले ही गंजे व्यक्तियों का मजाक उड़ाते हो, पर गंजे हो जाने के अपने ही फायदे होते हैं। मसलन शैम्पू, कंडिशनर और कंघी आदि के झंझट से मुक्ति के साथ हेयरकट पर होने वाले खर्च से छुटकारा। बहरहाल इस रेस्त्रां में गंजे लोगों को खुश होने का एक और बहाना है। इस जापानी रेस्त्रां मंय गंजे मेहमानों को खास तरह का डिस्काउंट दिया जाता है।
यही नहीं, इस रेस्त्रां में गंजे व्यक्तियों को खास तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। रेस्त्रां की कोशिश होती है कि यहां आकर गंजे व्यक्ति खुद को कॉन्फिडेंट और महत्वपूर्ण महसूस करें। इस रेस्त्रां की मालकिन योशिको टोयोडा का कहना है कि गंजा होना जापान में एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। हम नहीं चाहते कि ऐसे लोगों अपनी हालत पर तनिक भी निराश हो, यहां उन्हें खाने-पीने पर खास डिस्काउंट देकर यह जताने की कोशिश की जाती है कि वे कितने महत्वपूर्ण हैं।
याशिका ने बताया कि डिस्काउंट का लाभ पाकर उनके चेहरे पर जो खुशी आती है वह काफी कीमती है। उनके अनुसार अगर गंजे लोग अपने कुछ और गंजे लोगों को साथ लेकर आते हैं, तो उन्हें और भी डिस्काउंट दिया जाता है।