महिलाओं के रोने के लिए होटल में ‘क्राइंग रूम’
कोलकाता टाइम्स :
आपने होटलों में मौज-मस्ती और मनोरंजन के एक से बढ़कर एक इंतजाम तो देखे होंगे मगर कभी ऐसे होटल गए हैं जहां रोने के लिए ग्राहकों को खास इंतजाम मुहैया कराए जाते हैं। चौंकिए मत, यह बिल्कुल सच है। जापान के एक होटल में महिलाओं के रोने के लिए अलग कमरों का इंतजाम किया जाता है। इतना ही नहीं, कमरे में रोने के लिए विशेष सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती ह
क्राइंग रूम में विशेष सुविधाएं
टोक्यो स्थित मित्सुई गार्डन योत्सुया होटल का दावा है कि वह महिलाओं के लिए क्राइंग रूम (रोने के लिए कमरा) उपलब्ध कराता है। होटल प्रबंधन का कहना है कि महिलाओं को तनाव से मुक्ति दिलाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। एक रात के लिए कमरे का शुल्क 83 डॉलर (करीब 5329 रुपये) रखा गया है।
कमरे में रोने के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं जैसे भावुक फिल्में, आई मास्क और विशेष टिश्यू पेपर। इसके अलावा पढऩे की आदी महिलाओं के लिए कमरे में उसी तरह की किताबों का प्रबंध किया गया है। होटल की तरफ से मेकअप को हटाने के लिए भी विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं।