June 24, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

सैफ के ‘तांत्रिक’ से हारे अभिषेक

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

रागिनी एमएमएस के डायरेक्‍टर पवन कृपलानी की हॉरर फिल्‍म तांत्रिक के लिए अभिषेक बच्‍चन को कास्‍ट किया जा रहा है। हालांकि, अब ऐसा नहीं है। बताया जा रहा है कि अब अभिषेक इस प्रॉजेक्‍ट का हिस्‍सा नहीं हैं और लीड रोल के लिए सैफ अली खान को चुना गया है। डायरेक्‍टर लोकेशंस और सैफ के ऑपोजिट ऐक्‍ट्रेस को फाइनल कर रहे हैं। यह प्रॉजेक्‍ट आने वाले महीनों में फ्लोर पर जाएगा।  

जब इस बारे में और जानकारी के लिए सैफ से संपर्क किया गया तो उन्‍होंने इस पर कोई कॉमेंट नहीं किया। वहीं, डायरेक्‍टर कृपाल भी इस बारे में बात करने से बचते हुए दिखे। फिलहाल, सैफ नवदीप सिंह की अनटाइटल्‍ड फिल्‍म और अजय देवगन-काजोल की ‘तानाजी: द अनसंग हीरो’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा नितिन कक्‍कड़ की फैमिली ड्रामा ‘जवानी जानेमन’ को सैफ प्रड्यूस भी कर रहे हैं। इस फिल्‍म से पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला बॉलिवुड डेब्‍यू करेंगी।

Related Posts