3डी फिल्में देखने से बढ़ती है दिमाग की ताकत
कोलकाता टाइम्स :
3डी फिल्मों के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है। एक ताजा शोध में कहा गया है कि 3डी फिल्में देखने से दिमागी शक्ति बढ़ती है। इतना ही नहीं इससे दिमाग की समझ से जुड़ी क्षमता में भी बढ़ोतरी होती है।
गोल्डस्मिथ यूनिवर्सिटी के न्यूरो वैज्ञानिक पैटिक फगन के नेतृत्व में शोधकर्ताओं के एक दल ने पाया कि 3डी फिल्म देखने के बाद दिमाग की समझ से जुड़ी प्रक्रियाओं में 23 फीसद तक की तेजी आती है। शोध में शामिल लोगों के रिएक्शन टाइम में 11 फीसद का सुधार देखा गया वहीं उनमें से यादातर ने फिल्म देखने के 20 मिनट बाद तक दिमाग की शक्ति को बढ़ा हुआ महसूस किया।
वैज्ञानिकों ने कहा कि सर्जन, मुक्केबाजों और टेनिस खिलाड़ियों को किसी चुनौतीपूर्ण स्थिति से पहले 3डी फिल्म देखना लाभ पहुंचा सकता है। ताजा शोध से बढ़ती उम्र के साथ समझने की क्षमता में आने वाली गिरावट को कम करने की उम्मीद जगी है।