June 24, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

7 साल की बेटी और 319 करोड़ का हीरा

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

दुनिया भर में हीरे को लेकर लोगों की दीवानगी से तो हम सब वाकिफ हैं। ऐसा ही एक वाक्या हांगकांग में देखने को मिला। जब एक अरबपति पिता जोसेफ लाउ ने ब्लू मून हीरे वाला जेवर नीलामीघर सूदबीज की एक नीलामी में अपनी सात साल की बेटी के लिए खरीदा। इसे उन्होंने अपनी बेटी के नाम पर ‘द ब्लू मून ऑफ जोसेफीन’ नाम दिया है। इस हीरे की कीमत ४.८२ करोड़ डॉलर (३१९ करोड़ रुपए) हैं।
२९.६२ वैâरेट का यह दुर्लभ हीरा दक्षिण अप्रâीका के कलिनन खान में पिछले वर्ष जनवरी में मिला था। दुनियाभर में मिलने वाले हीरे में सिर्पâ ०.१ प्रतिशत ही ब्लू मून हीरा होता है। इस हीरे को न्यूयॉर्वâ में तराशा और पालिश किया गया जिसमें ६ माह का समय लगा। तराशे जाने के बाद `ब्लू मून’ हीरा १२.०३ वैâरेट का हो गया जो बेहद ही आकर्षक दिख रहा था। इससे पहले जोसफ लाउ ने ही जेनेवा के क्रिस्टी नीलामघर से १६.०८ वैâरेट के एक गुलाबी हीरे को २.८५ करोड़ डॉलर में खरीदा था। आम तौर पर खान से निकले हीरों में दाग या निशान होते हैं लेकिन `ब्लू मून’ बिल्कुल बेदाग है। सूदबीज इंटरनेशनल ज्वेलरी डिवीजन के प्रमुख डेविड बेनेट ने कहा, ब्लू मून की बिक्री ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह अब तक का सबसे महंगा हीरा साबित हुआ। अधिकांश महंगे जेवर अब तक नीलामी द्वारा ही बेचे गए हैं। सबसे महंगे जेवर की बिक्री का इससे पहले का रिकॉर्ड २४.७८ वैâरट के `ग्रैफ िंपक’ हीरे का है, जिसकी नीलामी ३०५ करोड़ रुपये (४.६२ करोड़ डॉलर) में नवंबर २०१० में हुई थी।

Related Posts