September 28, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

परीक्षा में पास होना है तो ये उपाय एक बार अवश्य करें

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

मानव जीवन में उचित शिक्षा प्राप्त करना जीवन का आधार है. सभी बच्चों के माता-पिता चाहते है कि उसका बच्चा अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंक, परीक्षा में अच्छे नम्बरों से पास हो. लेकिन सभी बच्चे उनके माता-पिता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते. कुछ बच्चों का पढाई में मन नहीं लगता तो कुछ बच्चे काफी मेहनत करने के बाद भी परीक्षा में अच्छे नंबर नहीं ला पाते. आज का समय प्रतिस्पर्धा का है जिसमें परीक्षा में पास होना ही अनिवार्यं नही बन गया है अपितु परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करना अति अनिवार्य हो गया है. जो बच्चे काफी मेहनत करने के बाद भी परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त नहीं कर पाते है उनके लिए आज हम कुछ वैदिक उपाय लेकर आये है. शास्त्रों के अनुसार इन उपायों को करने से विद्यार्थी परीक्षा में पासही नहीं होंगे बल्कि अच्छे नंबर भी प्राप्त करेंगे.

परीक्षा में सफल होने के उपाय: –

 विद्यार्थी का पढाई करने का स्थान ईशान दिशा की तरफ होना चाहिए. यानि ऊतर और पूर्व दिशा के ठीक मध्य वाला स्थान.

 विद्यार्थी को अपनी पढ़ाई करने वाली टेबल पर  माँ शेरा वाली की तस्वीर जरुर लगानी चाहिए. जब भी वह पढाई करने बैठे तो पहले माँ शेरा वाली का ध्यान करें और फिर पढाई शुरू करें.

 सुबह-सुबह पूजा के समय 7 बार इस मंत्र का जप अवश्य करें : ” गुरु गृह गए पढ़न रघुराई. अल्प काल विद्या सब आई ”.

 पूजा के समय माँ सरस्वती के इस मंत्र के अधिक से अधिक जप करने चाहिए : ” ॐ ऐं ह्रीं श्रीं वाग्देव्यै सरस्वत्यै नमः ” .

 हर गुरुवार के दिन गाय को पेडे खिलाने से भी विद्यार्थी परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करते है.

 विद्यार्थी को ब्राह्मी का सेवन प्रतिदिन करना चाहिए. इससे बुद्धि का विकास होता है और उनकी स्मरण शक्ति बढती है.

 भगवान श्री गणेश जी की पूजा करनी चाहिए उन्हें दूर्वा अर्पित करनी चाहिए व बेसन के लड्डू का भोग भी लगाना चाहिए.

 परीक्षा देने जाते समय मीठा दही खाकर जाना चाहिए.

 परीक्षा के लिए जाने से पहले घर पर अपने सिर के ऊपर से थोड़ी पीली सरसों वारकर घर में मुख्य दरवाजे के बाहर दोनों तरफ थोडा-थोडा फेंक दे.

 विद्यार्थी स्वयं में आत्मविश्वास जगाये. स्वयं से होने वाली गलतियों को पहचाने और खुद ही उन्हें दूर करने का प्रयत्न करें. परीक्षा में भूलकर भी नक़ल न करें.

 विद्यार्थी प्रतिदिन उगते सूर्य को अर्ध्य दे( सूर्य को जल अर्पित करें). ऐसा करने से मन पढाई करने के आने वाली सभी कठिनाइयाँ स्वतः ही दूर होने लगती है.

 कभी-कभी शनि की साढ़े साती और ढईया भी विद्यार्थी को पढाई करने में कठिनाई अनुभव कराती है. इसलिए किसी ज्योतिष से अपनी कुंडली अवश्य दिखाए और समय रहते शनि देव के उपाय अवश्य कर ले.

 परीक्षा में किसी कारण वश असफल होने पर विद्यार्थी भूलकर भी कोई गलत कदम न उठाये. यदि आपका पढाई करने में मन बिलकुल भी नहीं करता है तो अपने माता-पिता से इस विषय में खुलकर बात करें और बार-बार करें. यदि आपका मन कला क्षेत्र में, खेल में या फिर संगीत आदि में करता है तो उस क्षेत्र में अवश्य आगे बढ़े.

स्वयं से खुद में कमियां ढूँढने का प्रयास करें कि आखिर आप क्यों परीक्षा में असफल हो रहे है या फिर अपने परिवार के सदस्यों से कहे वे आप की उस कमी को बताने का प्रयास करें. परीक्षा में असफल होने के पीछे कोई न कोई कारण अवश्य होता है, अपनी उस कमी या कारण को दूर करने का प्रयास करें और स्वयं को एक आत्मविश्वास से परिपूर्ण विद्यार्थी बनाये.

Related Posts