जिम्मेदारी वाली नौकरी से मोटापे का खतरा
कोलकाता टाइम्स :
कार्यालय में आपकी भूमिका सेहत पर भी असर डालती है। ताजा शोध के मुताबिक जिन लोगों को कार्यालय में ज्यादा फैसले लेने होते हैं, मोटापे का खतरा उन्हें ज्यादा रहता है। यूनिर्विसटी ऑफ एडिलेड, सेंट्रल क्वींसलैंड यूनिर्विसटी और यूनिर्विसटी ऑफ ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने पाया कि योग्यता और उसके इस्तेमाल की आजादी से बॉडी मास इंडेक्स कम रहता है।
वहीं जिन लोगों को दबाव में काम करते हुए ज्यादा फैसले लेने होते हैं, उनके मोटे होने की आशंका बढ़ जाती है। कार्यालय में काम के दौरान इन दो मनस्थितियों और बॉडी मास इंडेक्स के बीच संबंध को लेकर यह अपनी तरह का पहला शोध है। शोध में अलग-अलग तरह की नौकरी करने वाले मध्यम आयुवर्ग के ४५० लोगों को शामिल किया गया था। इनमें २३० महिलाएं और २२० पुरुष शामिल थे। इस दौरान उन सभी की उम्र और अन्य स्वास्थ्य मानकों से इतर कार्यालय में उनकी भूमिका और जिम्मेदारी निर्वाह का सेहत पर प्रभाव जांचा गया।