अमृता संग सारा पहुंची पुलिस स्टेशन, सता रहा सुरक्षा का डर
कोलकाता टाइम्स :
बालीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को हाल ही में देहरादून के क्लेमेंटाउन पुलिस स्टेशन में देखा गया। वहां उनके साथ उनकी मां अमृता सिंह थी। दरअसल दोनों वहां एक भू-माफिया के खिलाफ शिकायत दर्ज गयी थी। अभिनेत्री अमृता सिंह के मामा लेखक मधुसूदन बिम्बेट का शनिवार को देहांत हो गया जिसके चलते उनकी करोड़ों की संपत्ति को लेकर मामला उठ खड़ा हुआ है।
बता दे, अमृता सिंह के मामा मधुसूदन कैंसर से पीड़ित थे जिनकी मृत्यु की खबर पाते ही अमृता सिंह ने उनका अंतिम संस्कार किया और थाने पहुंचकर पुलिस थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके मामा अकेले रहते थे और उनकी प्रापर्टी पर भू माफिया की नजर है। ऐसे में जब तक उनके परिवर से कोई आ नहीं जाता तब तक उनके पूरे घर की सुरक्षा पुलिस को करनी होगी। बता दें कि अमृता सिंह के मामा के पास 4 एकड़ जमीन है जिसका सिवाय अमृता की मौसी के कोई भी वारिस नहीं है।