December 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

ऑंखें चुंधियाँ जाएँगी कंपनी के बोनस में बांटे इस नोटों का पहाड़ देख

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

शायद ही ऐसा कोई एम्प्लोयी हो जिसके मन में अपने कंपनी के बोनस को लेकर सवाल न हो। असल में किसको कितना मिला, ये बात हर किसी के दिमाग में रहती ही है। कंपनी की तरफ से कई शो आफ भी किया जाता है, लेकिन चीन की इस कंपनी कुछ अलग ही तरीका निकाला। इस कंपनी ने नोटों का पहाड़ ही लगा दिया। जानकारी के मुताबिक, चाइना की एक स्टील प्लांट कंपनी में ‘कैश माउंटेन’ खड़ा कर दिया गया। ये माउंटेन 300 मिलियन यान यानी 34 करोड़ रुपये के कैश से बना था, जिसे कुछ पांच हज़ार कर्मचारियों के बीच बांटा गया। यानी कंपनी ने अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को कितना रुपया बोनस के नाम पर दिया, इस बात का सबूत पहाड़ बनाकर दिखा दिया। इस कंपनी में हर एक लकी एम्प्लॉय को साल में 60 हज़ार यान (चाइनीज़ रुपया) यानी 62 लाख रुपये का बोनस दिया जाता है। यह बोनस चाइनीज़ न्यू ईयर के दौरान दिया जाता है। बता दें, ऐसा पहली बार नही है कि किसी चाइनीज़ कंपनी में अनोखे तरीके से बोनस को दिखाया हो। इससे पिछले साल कंपनी ने कैश गेम शो रखा, जिसमें एम्प्लॉय जितना चाहे कैश जीत सकता था।

Related Posts