बेटा स्कूल नही पहुंचा तो मां को हुई जेल
दरअसल हुआ यूं कि यहां एक मां को पुलिस ने सिर्फ इसलिए गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उनका बेटा स्कूल में गैरहाजिर था। जूली जाइल्स नाम की इस महिला का 10 वर्षीय बेटा सैमुएल कक्षा चार में पढ़ता है। थोड़े दिन पहले ही स्थानीय जिला प्रशासन की ओर से जूली को एक नोटिस मिला।
नोटिस में लिखा था कि आपने, अपने बेटे सैमुएल को इस साल बिना बताए 12 दिन स्कूल नहीं भेजा है स्क्रीवन काउंटी के नियमों के तहत इसके लिए आपकी गिरफ्तारी होगी। यह नोटिस देखकर जाइल्स के पैरों तले जमीन खिसक गई और वह तुंरत नोटिस लेकर पुलिस स्टेशन गई। जहां पुलिसवालों ने बताया कि नियमों के मुताबिक उनका बेटा साल में केवल छह बार ही बिना कारण बताए छुट्टी ले सकता है। इससे ज्यादा छुट्टी लेने पर पैरेंट्स को सजा हो सकती है।
जूली ने पुलिस को बताया कि सैमुएल की तबीयत खराब हो गई थी और उसने इसके लिए तीन दिन का मेडिकल सर्टिफिकेट स्कूल भेजा था। मगर तीन दिन भी बाद वह ठीक नहीं हुआ। दूसरे ब’चों में इंफेक्शन फैले इसलिए उसे स्कूल नहीं भेजा। पुलिस ने जूली की एक नहीं सुनी और गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर दिया।