उड़ना चाहेंगे अलादीन की चटाई पर
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
अलादीन के कालीन जैसी चटाई, खुद चलेगी और आकार भी बदलेगी चटाई अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग के वैज्ञानिक ने तैयार की है। यह खास तरह के फ्लुइड (तरल पदार्थ) के संपर्क में आने पर खुद चल सकती है।
एक रासायनिक प्रक्रिया के जरिए फ्लुइड गतिशील हो जाता है। इसके साथ ही लचीली शीट भी चलने लगती है। अलादीन की कहानियों में ‘जादुई कालीन’ शामिल है।