July 4, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

बदबू ने पुरे परिवार को बेरंग लौटाया 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

मेरिकन एयरलाइंस ने विमान में सवार हुए मिशिगन के एक परिवार को प्लेन से नीचे उतार दिया।  एयरलाइन ने कहा कि उनके शरीर से बदबू आने की शिकायत अन्य यात्रियों से मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।

योसी एडलर और उनकी पत्नी जेनी अपनी 19 महीने की बेटी के साथ मियामी-से-डेट्रायट की फ्लाइट में सवार हुए थे। तभी ग्राउंड क्रू ने उन्हें विमान से उतरने के लिए कहा और इसके बाद उनके पीछे का दरवाजा बंद हो गया।

उन्होंने कहा, ‘सर, लोगों ने शिकायत की है कि आपके शरीर से बदबू आ रही है। एडलर ने ग्राउंड क्रू से कहा माफ करें? मुझे घर जाना है। मेरे शरीर से कोई बदबू नहीं आ रही है। एडलर का परिवार फ्लोरिडा में छुट्टियां मनाने के लिए आया था।

अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि एडलर परिवार के शरीर से बदबू आने के बारे में हमारे क्रू-मेंबर्स के साथ ही कई यात्रियों ने शिकायत की थी। लिहाजा, उन्हें रात में विमान से उतरने के लिए कहा गया।

साउथफील्ड, मिशिगन के 36 वर्षीय बिजनेस कंसल्टेंट एडलर ने एयरलाइन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहूदी होने की वजह से उनके परिवार को विमान से उतारा गया। प्लेन से उतारने के तुरंत बाद ग्राउंड क्रू के साथ अपनी बातचीत को टेप करने के लिए एडलर ने अपने सेलफोन का इस्तेमाल किया। इस वीडियो में सुना जा सकता है कि एडलर कह रहे हैं कि धार्मिक कारणों से उन्हें विमान से नीचे उतारा जा रहा है। हमारे शरीर से कोई बदबू नहीं आ रही है।

कुछ ही देर में एक ग्राउंड क्रू सदस्य ने पूछा कि अभी आपने मुझे धार्मिक कारणों से नहीं नहाने की बात कही है, क्या आपने ऐसा कहा है? इस पर एडलर ने जवाब दिया- नहीं, मैंने नहीं कहा। मैं हर दिन नहाता हूं। मैंने कहा कि आपने धार्मिक कारणों से विमान से उतारा है।

Related Posts