बेडरूम में में लगाइये इनकी तस्वीर दूर होगी हर कलह
राधा-कृष्ण का निस्वार्थ प्रेम का प्रतीक है। ऐसा ही प्रेम पति-पत्नी एक दूसरे से करेंगे तो वैवाहिक जीवन की कई परेशानियां दूर हो सकती हैं।
पति-पत्नी को प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्ण की सुंदर तस्वीर अपने बेडरूम की दीवार पर लगानी चाहिए। अगर तस्वीर लाल रंग की फ्रेम में बनी हो तो बहुत अच्छा होगा। लाल रंग भी प्रेम का ही प्रतीक है। इससे पति-पत्नी के बीच परेशानियां खत्म हो सकती हैं।
इनकी तस्वीर बेडरूम में ऐसी जगह लगाएं, जहां सुबह-शाम तस्वीर पर नजर पड़ती रहे। इससे पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है। ध्यान रखें राधा-कृष्ण की ऐसी तस्वीर बेडरूम में लगाएं, जिसमें राधा-कृष्ण अलावा अन्य गोपियां न हो।
पति-पत्नी को ध्यान रखनी चाहिए ये बातें भी : सुखी वैवाहिक जीवन के लिए पति-पत्नी को एक-दूसरे का भरोसा नहीं तोड़ना चाहिए।
पुरानी गलतियों को बार-बार दोहराना नहीं चाहिए। बार-बार पुरानी गलतियों की बातें नहीं करनी चाहिए।
बेडरूम में किसी तीसरे व्यक्ति की बातें नहीं करनी चाहिए। एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए।