रायडू नहीं कर पाएंगे गेंदबाजी, लगा ICC का ग्रहण
कोलकाता टाइम्स :
ICC का निर्देश मान गेंदबाजी का प्रदर्शन ना देने पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी अंबाती रायडू बड़ी मुश्किल में घिर गए हैं।हरफनमौला इस खिलाड़ी की गेंदबाजी पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने प्रतिबंध लगा दिया है। मालूम हो, हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए पहले वनडे मैच में अंबाती रायडू के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया .इसके बाद ICC की ओर से इस पर कार्रवाई करते हुए रायडू को 14 दिनों के भीतर अपने गेंजबाजी एक्शन का परीक्षण देने के निर्देश दिए थे, लेकिन रायडू इसके लिए आईसीसी के समक्ष पेश नहीं हुए। सोमवार को ICC ने कड़ा रुख अपनाते हुए अंतर्राष्ट्रीय मैचों में रायडू की गेंदबाजी पर प्रतिबंध लगाने का फरमान सुनाया है।
बता दें कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच में मोहम्मद शमी मैच के दौरान कंधे और कमर में खिंचाव के कारण बाहर चले गए थे। इसके बाद कप्तान कोहली ने अंबाती रायडू को 2 ओवर की गेंदबाजी सौंपी थी। जिसमें उन्होंने 13 राण दिए थे। इस मैच में रायडू के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया।
बता दें कि 33 वर्षीय अंबाती रायडू ने अपने वनडे करियर में 49 मैचों की 9 पारियों में 20.1 ओवर की गेंदबाजी की है। उन्होंने 6.14 की इकोनॉमी से 3 विकेट लिए हैं। रायडू को वर्ल्ड कप 2019 के लिए एक अहम खिलाड़ी माना जा रहा है। लेकिन इस प्रतिबन्ध से भारतीय दल को क्या नुकसान पहुँचता है यह तो समय ही बताएगा।