छूट गया साम्बिया, रेड रोड में ले ली थी अभिमन्यु की जान!
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
रेड रोड हिट एंड रन मामले में छूट गया साम्बिआ। आज साम्बिआ को खून के मामले से बरी करते हुए नगर दायरा जज मौमिता चक्रबर्ती ने कहा, साम्बिआ सहित बाकि तीन लोगों के खिलाफ इरादतन हत्या का केस है पर इस बात की कोई सबूत नहीं मिल पायी है। इसलिए अपना विशेष अधिकार यानि जजेस पावर टू पोनाउन्स जजमेंट का प्रयोग करते हुए धारा बदलकर साम्बिआ को 304 A, 427 के तहत सजा सुनाई।
मालूम हो तीन साल रेड रोड में कुचकवाज के रिहर्सल में हिस्सा ले रहे वायुसेना अफसर अभिमन्यु गौड़ को बड़ी ही बेहरमी से धक्का मारकर निकल गयी थी एक कार। घटना के दौरान मौत हो गयी थी अभिमन्यु की। बाद में पता चला था ओह गारी चला रहा था आरजेडी नेता तथा बारबाज़ार के फल ब्यापारी मोहम्मद सोहराब का छोटा बेटा साम्बिआ।
इस मामले में अपनी बात रखते हुए न्यायाधीश ने इस मामले में कोलकाता पुलिस की कमजोर तफ्तीश की बात भी कही।