इस कुयें का पानी पीने से उतर जाएगा जहर
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
क्या आप यकीन करेंगे कि एक जगह ऐसी भी है जहां सांप और बिच्छू के काटने पर लोग कुंए के पास जाते हैं। मुजफ्फरनगर में एक ऐसा कुआं है, जिसका पानी पीने से कितना भी जहरीला सांप दंश हो उसका जहर पल भर में उसका असर खत्म हो जाता है। यहां रहने वाले लोगों की बात माने तो इस चमत्कारी कुएं की चर्चा अब दूर- दूर तक हो रही है।
यहां कोसों दूर से सर्पदंश का शिकार हुए लोग आते हैं और कुएं का पानी पीकर स्वस्थ हो जाते हैं। मुजफ्फरनगर जिले के कोतवाली थाने के बुढ़ीना खुर्द गांव में मस्जिद के आगे यह कुंआ बना है। जब किसी व्यक्ति को सांप काट लेता है तो इसी पानी से उसका इलाज हो जाता है इस कुंए को लेकर में इतना विश्वास है की लोग बोतलों में पानी को भर के अपने साथ लेकर जाते है।