July 7, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

तिब्बती बच्चों को घुसपैठियें-हानिकारक बता चीनी मठों में प्रवेश पर लगा प्रतिबंध 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

हले मुस्लिमों के मस्जिद, नमाज पर अब तिब्बती छात्रों पर। चीन ने नया प्रतिवंध अपने मठों में तिब्बती छात्रों के पढाई पर लगाया है। चीन के किंघाई प्रांत में मठों में विशेष कक्षाओं में तिब्बती बच्चों के शामिल होने पर रोक लगा दिया गया है। यह क्षेत्र तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र से सटा हुआ है। ह्यूमन राइट्स वाच (HRW) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी एफे ने उनके हवाले से कहा, तिब्बती बच्चों को बौद्ध भिक्षुओं और मठों से संपर्क रखने से रोकने से सिर्फ तिब्बतियों का डर ही बढ़ेगा कि चीन तिब्बत की संस्कृति और धर्म पर प्रतिबंध लगाता है। नांगचेन प्रांतीय प्रशासन ने इन कक्षाओं को अवैध मानते हुए और इन्हें युवाओं में वैचारिक घुसपैठ करने वाला, खतरनाक और हानिकारक मानते हुए इनपर दिसंबर 2018 में प्रतिबंध लगाया था। प्रांतीय प्रशासन ने मठ चलाने वाले मुक्त स्कूलों से होने वाले नुकसानों को समझने के लिए मठों का प्रबंधन करने वाले स्थानीय अधिकारियों से भी मुलाकात की थी और उन्हें ऐसा करने से रोका था और ऐसे सत्र आयोजित करने वाले बौद्ध भिक्षुओं को निष्काषित कर दिया है।

Related Posts