KISS ने ले ली जान
कोलकाता टाइम्स :
नवजात शिशु बहुत ही नाजुक होता है। जिसका ख्याल रखना आसान नही होता। भारतीय परिवारों में जब भी घर में किसी शिशु का जन्म होने वाला होता है, तो पहले से ही घर में किसी बुजुर्ग महिला को उसकी देखरेख के लिए बुलाया जाता है। अगर नवजात की देख-रेख में जरा सी भी चूक हो जाये तो शिशु की जान पर बन आती है। ऐसा ही कुछ हुआ ऑस्टे्रलिया में जन्मे इस नवजात के साथ। डॉक्टर हमेशा से ही नवजात बच्चे को न छूने और चूमने की सलाह देते हैं। क्योंकि उन्हें इंफेक्शन होने की संभावना ज्यादा होती है।
ऑस्ट्रेलिया में जन्मे एक बच्चे की मौत किस द्वारा हो गई, बच्चे को किस के कारण वायरस फैल गया। डॉक्टरों के जांच करने के बाद मालूम पड़ा की बच्चे को किस करने की वजह से बच्चे के अंदर हर्पीस सिम्पलेक्स नाम का वायरस फैल गया जिससे बच्चे को कोल्ड सोर्स नामक बीमारी हो गई। बीमारी के चलते नन्हे बच्चे को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। डॉक्टरों ने अलर्ट जारी कर नवजात शिशु को चूमना सख्त मना कर दिया है जो किसी जहर से कम नहीं है।